39 वीं सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे बेगूसराय के पांच खिलाड़ी
गुवाहाटी के कर्मवीर नविन चंद्रा बोरदोलोई एसी इंडोर स्टेडियम में नौ से 11 सितम्बर तक आयोजित 39 वीं सीनियर राष्ट्रीय क्यूरोगी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेगूसराय के पांच खिलाड़ी आज रवाना हो गए।
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाडी सीनियर वर्ग में भाग ले रहे हैं। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि बिहार बालक वर्ग के क्यूरोगी टीम कोच मणिकांत एवं पूमसे कोच सौरव कुमार, टीम मैनेजर संध्या कुमारी के नेतृत्व में बेगूसराय के तीन बालिका एवं दो बालक खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में रागनी कुमारी (अंडर -49 केजी), श्रेया रानी (अंडर- 62 केजी), कामनी कुमारी (अंडर- 67 केजी) तथा बालक वर्ग में धीरज कुमार (अंडर 63 केजी), विकेश कुमार (अंडर- 80 केजी) राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चुनौती पेश करेंगे। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से खिलाडियों को स्पोर्ट्स किट बैग, ट्रैक सूट, शू प्रदान किया गया है।
बिहार टीम को रवाना करते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रन शंकरण ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जीत-हार पर ध्यान नहीं देते हुए अपना बेस्ट परफॉरमेंस पर ध्यान दें तो निश्चित रुप से आप सफल होंगे। आप ज्यादा से ज्यादा सफल हों, जिससे गोवा में होने वाली नेशनल गेम्स के लिए बिहार ताइक्वांडो टीम क्वालीफाई कर सकें।
चयनित खिलाडियों को जिलाध्यक्ष-सह-बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार एवं क्रीडा भारती के प्रांत सह मंत्री रणधीर कुमार सहित जिले के खेलप्रेमियों ने खिलाडियों को अपनी शुभकामना दी है।






