• October 16, 2025

फतेहाबाद में हुई ईवीएम की प्रथम रेडमाइजेशन,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग

 फतेहाबाद में हुई ईवीएम की प्रथम रेडमाइजेशन,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीरवार को लघु सचिवालय में ईवीएम तथा वीवीपैट्स मशीनों की प्रथम रेंडमाइजेशन करवाई गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल ने बताया कि टोहाना विधानसभा में 227, फतेहाबाद विधानसभा में 237, रतिया विधानसभा सेगमेंट में 224 जिला में कुल 688 मतदान केन्द्र हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा के निर्देशानुसार प्रथम रेडमाईजेशन में मतदान केन्द्रों का 115 प्रतिशत बैलेट यूनिट, 115 प्रतिशत कन्ट्रोल यूनिट तथा 128 प्रतिशत वीवीपेट्स मशीनें संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अलॉट हुई हैं।

टोहाना विधानसभा में 227 मतदान केंद्रों के लिए 261-261 बीयू व सीयू तथा 290 वीवीपैट, फतेहाबाद विधानसभा में 237 मतदान केंद्रों के लिए 272-272 बीयू व सीयू तथा 303 वीवीपैट व रतिया विधानसभा में 224 मतदान केंद्रों के लिए 257-257 बीयू व सीयू तथा 286 वीवीपैट अलॉट हुई हैं। रेंडमाइजेशन के उपरान्त हल्के वाइज अलॉट हुई मशीनों की सूची पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर करके मशीनों की हलके वाइज सूचियां सभी राजनीतिक दलों तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को उपलब्ध करवायी गईं।

उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीनों की छंटाई का कार्य 26 अप्रैल से पंचायत राज विभाग के कार्यकारी अभियंता एवं ईवीएम नोडल अधिकारी द्वारा करवाया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे मशीनों की छंटनी का कार्य अपनी निगरानी में करवाएं।

छंटनी के उपरांत मशीनें संबंधित एआरओ को आंबटित कर दी जाएंगी, जो कि एआरओ के स्ट्रांग रूम में रखी जाएगी तथा एआरओ द्वारा ही मशीनों की कमीशनिंग करवाई जाएगी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश कैप्टन परमेश सिंह, एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रतीक हुड्डा, राजेश कुमार व जगदीश चंद्र, डीआईओ रमेश शर्मा, चुनाव नायब तहसीलदार राज कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *