मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड में लगी आग

नई दिल्ली, 16 जुलाई। दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के इलेक्ट्रिक चेंबर में सुबह आग अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर लगते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग के मुताबिक आग को कुछ मिनटों में ही काबू कर लिया गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह आग धनवंती हॉस्टल के इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड में लगी थी। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार सुबह 10.05 मिनट पर आग की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही एक-एक कर दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
