• October 17, 2025

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

 अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

सोनीपत शहर की गुड़ मंडी स्थित द सोनीपत अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में शॉर्ट सर्किट के कारण मंगलवार देर रात आग लग गई। राह चलते लोगों ने आग लगी देख ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पश्चात फायर ब्रिगेड तथा डायल 112 की टीम मौके पर आई। अग्नि शमन दल की दो गाड़ियों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

सोनीपत को ओल्ड रोहतक रोड के साथ द सोनीपत अर्बन कोऑपरेटिव बैंक है इसमें मंगलवार देर रात शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी । बैंक कर्मचारियों ने बताया कि आसपास के लोगों ने रेत फेंककर व अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने का प्रयास किया। अग्नि शमन दल की दो गाड़ियां आई जिन्होंने आग पर काबू पाया। जहां आग लगी, वहां बैंक की स्टेशनरी व इनवर्टर रखा हुआ था। इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट हो गया जिसके कारण से आग भड़क गई।

इसमें स्टेशनरी व जरूरी कागजात के साथ बिजली की लाइन जल गई हैं। बैंक के डायरेक्टर अनुराम मित्तल व चेयरमैन एसके जैन पहुंच गए थे। चेयरमैन एसके जैन ने बुधवार को बताया कि आग लगने से रैक, अल्मारी, स्टेशनरी, कागजात, इनवर्टर, बैटरी, एसी, पंखे, बिजली की फीटिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। इसको बदलवाना पड़ेगा। नुकसान का अनुमान अभी लगाया जा रहा है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *