• February 6, 2025

फरीदाबाद : ताेड़फाेड़ के दाैरान दीवार गिरी, महिला मजदूर की दबकर मौत

 फरीदाबाद : ताेड़फाेड़ के दाैरान दीवार गिरी, महिला मजदूर की दबकर मौत

फरीदाबाद, 18 जुलाई । तिगांव में एक मकान तोड़ते समय गुरुवार काे अचानक दीवार गिरने से एक महिला मजदूर की मलबे में दबकर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ललितपुर झांसी उत्तर प्रदेश निवासी मेहरबान ने बताया कि वह तिगांव में ही रहकर मजदूरी करते हैं। आज बुखारपुर रोड पर रहने वाले पवन कुमार का मकान तोड़ने के लिए दस मजदूर काम कर रहे थे। इनमें उसकी 25 वर्षीय पत्नी राजा बेटी भी थी। मेहरबान ने बताया कि मकान तोड़ने के दाैरान 20 फुट लंबी दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में उसकी पत्नी राजा बेटी दब गई। उसे मलबे से निकाल कर गंभीर अवस्था में पहले तिगांव अस्पताल लेकर गए, लेकिन डाॅक्टरों ने उसे बादशाह खान अस्पताल भेज दिया। यहां के डाॅक्टरों ने राजाबेटी काे मृत घोषित कर दिया। मेहरबान ने पुलिस को अपनी शिकायत दी है। महिला की मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *