• October 15, 2025

सड़क हादसा, फौज में जाने के लिए ज्यादा पढ़ाई नहीं की थी वीर सपूत प्रदीप ने

कटनी, 7 सितंबर। कटनी जिले के विजराघवगढ़ विधानसभा के ग्राम हरदुआ निवासी वीर सपूत प्रदीप पटैल गुरुवार को एक सड़क हादसे में शहीद हो गए। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर कटनी उनके गृह गांव हरदुआ में आ रहा है जहां पर उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। सिक्किम में सेना का वाहन 700 फुट खाई में गिरने की वजह से चार जवानों की मौत हो गई है। इसमें कटनी जिले के विजराघवगढ़ के ग्राम हरदुआ के प्रदीप पटेल शामिल हैं। सिक्किम के पाक्योंग जिले में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, सेना का वाहन पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिल्क रूट पर सिक्किम के जुलुक जा रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। शाहिद प्रदीप पटेल के बारे में बताया जाता है कि उनके पिता का नाम बैसाखू पटेल है जिनकी आयु लगभग 60 वर्ष है, जबकि माता का नाम सखी भाई है उनकी आयु लगभग 55 साल है। वे अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे, दोनों बहनों का विवाह हो चुका है और वह अपने ससुराल में रहती हैं, जबकि प्रदीप के माता-पिता हरदुआ गांव में ही रहते हैं। दो ढाई एकड़ के किसान बैसाखू ने अपने पुत्र का लालन पालन बड़े ही अच्छे से किया था । आभाव के बावजूद भी प्रदीप की आठवीं तक की पढ़ाई हरदुआ में ही हुई थी जब कि 9 से 12वीं तक की पढ़ाई देवरा कल हाई सेकेंडरी स्कूल में हुई थी। इसके बाद प्रदीप ने कटनी आईटीआई से इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड में आईटीआई किया था और साल 2020 में वह सेना चालक के पद पर भर्ती हुआ था। प्रदीप के मौसा संजू पटेल ने बताया कि प्रदीप का अभी विवाह नहीं हुआ था वह शुरू से ही सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहता था।

प्रदीप के पिता किसान होने के कारण उनकी आमदनी बहुत अच्छी नहीं थी। जब से प्रदीप सेना में भर्ती हुआ था तब से घर की माली हालत ठीक-ठाक हो गई थी । आज भी प्रदीप का परिवार कच्चा मकान में निवास करता है पिछले 2 सालों से प्रदीप पैसे इकट्ठा करके अपना पक्का मकान बनाने का काम लगाया था और मकान बनने के बाद माता-पिता उसकी शादी करना चाहते थे, लेकिन इस बीच प्रदीप देश की सेवा करते हुए शहीद हो गया।

विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक को जब से प्रदीप के शहीद होने की खबर मिली उन्होंने गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रदीप की शहादत को नमन किया है। संजय पाठक ने इस विषय में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो खजुराहो लोकसभा के सांसद विष्णु दत्त शर्मा से बातचीत कर प्रदीप के परिवार को अधिक से अधिक सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। विधायक संजय पाठक को जैसे ही प्रदीप के शहीद होने की खबर मिली वह फौरन हरदुआ गांव पहुंच गए हैं पिछले 24 घंटे से वह हरदुआ गांव में शोक संतृप्त शहीद प्रदीप पटेल के परिवार जनों को धड़क बढ़ा रहे हैं आजबढ़ा रहे हैं बढ़ा रहे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *