• October 15, 2025

फतेहपुर के दो छात्रावास में 243.77 लाख रुपये से होंगे विभिन्न कार्य

 फतेहपुर के दो छात्रावास में 243.77 लाख रुपये से होंगे विभिन्न कार्य

लखनऊ, 21 जुलाई। समाज कल्याण विभाग की ओर से फतेहपुर में संचालित राजकीय कॉलेजों में अनुसूचित जाति छात्रावासों में सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने 243.77 लाख रुपये जारी किया है।

यह जानकारी समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने देते हुए बताया कि जारी धनराशि से छात्रावासों की सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा। ताकि वहां रहने वाले विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है। ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवार के बच्चों तक तकनीक आधारित आधुनिक शिक्षा का लाभ पहुंच सके। इसके लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के साथ छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं।

इसी क्रम में जनपद फतेहपुर में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास, महिला डिग्री काॅलेज, फतेहपुर में छात्रावास मुख्य भवन के मरम्मत का कार्य, आन्तरिक सीवेज कार्य, वाह्य सीवेज कार्य, स्थल विकास, इलेक्ट्रिक कार्य, बोरिंग का कार्य, बाउंड्रीवाल गेट सहित, सीसी रोड एवं कैम्पस में लाइटिंग का कार्य कराने के लिए 124.41 लाख रुपये प्रदान किया गया है।

इसी तरह राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास खागा फतेहपुर में छात्रावास में मुख्य भवन के मरम्मत सहित विभिन्न कार्यों के लिए 119.36 लाख रुपये की वित्तिय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस प्रकार दोनों छात्रावासों के कायाकल्प के लिए कुल 243.77 लाख रुपये बजट उपलब्ध कराया गया है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *