गुलाबी सुंडी के आक्रमण से किसान बर्बादी के कगार पर: पंकज बगला

आदमपुर क्षेत्र के गांव बगला व अन्य में कपास की फसल पर गुलाबी सुंडी का प्रकोप होने से फसलें खराब हो गई है। सूखे की मार झेल रहे किसानों पर यह एक और आपदा आ पड़ी है।
युवा किसान नेता पंकज बगला ने गुरुवार को बताया कि एक तो किसान सूखे की मार झेल रहा है और दूसरी तरफ गुलाबी सुंडी खड़ी फसल को नष्ट कर रही है। कई गांवों में ऐसा ही हो रहा है। अखिल भारतीय किसान सभा के आदमपुर तहसील प्रधान अनिल बैंदा ने उन्हें बताया कि उनके गांव काबरेल में किसान गुलाबी सुंडी से परेशान होकर खड़ी फसल को काट रहे हैं।
युवा नेता पंकज बगला ने मौके पर पहुंच कर फसल का जायजा लिया। गुलाबी सुंडी से परेशान होकर किसान नरमे की फसल को मिट्टी में मिला रहे हैं। किसानो ने कहा कि काटे नहीं तो क्या करें, 10 हजार का तो स्प्रे करवा दिया फिर भी कोई फायदा नही हुआ। गुलाबी सुंडी पर न तो सरकार कुछ बोल रही और न ही कोई पार्टी। युवा नेता पंकज बगला ने कहा कि किसानों को अपनी लड़ाई खुद लडऩी होगी।
पंकज बगला ने कहा कि गुलाबी सुंडी के कारण नरमे की फसल बिल्कुल खत्म होने के कगार पर है। सरकार गिरदावरी करवाके फसल का उचित मुआवजा दिलाये अन्यथा किसान बर्बाद हो जाएगा। सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो किसानों के साथ मिलकर बड़ा फैसला लेंगे।
