प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत

प्रतापगढ़, 09 जुलाई। प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई।इससे परिजनों में कोहराम मच गया। तहसीलदार, लालगंज धीरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मध्य कपूर गांव निवासी रामराज वर्मा (55) मंगलवार को दोपहर अपने खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। एक महुआ के पेड़ के नीचे रामराज रुक गए जहां आकाशीय बिजली गिरने से रामराज की मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घर और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना तहसील प्रशासन व पुलिस को दी । थोड़ी देर बाद स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह और तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही हर संभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन परिजनों को दिया।
