• October 22, 2025

मूल अभ्यर्थी लूणी से गिरफ्तार

 मूल अभ्यर्थी लूणी से गिरफ्तार

बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष परीक्षा में गत सप्ताह शुक्रवार को एक युवक को अपने साथी के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया था। पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने मूल अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपित लूणी के उत्तेसर निवासी जगदीश पुत्र जस्साराम से अब पूछताछ चल रही है। उसे लूणी से गिरफ्तार किया गया।

शास्त्रीनगर थाने के एसआई प्रहलादसिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के मुकेश तेतरवाल ने रिपोर्ट दी थी। इसमेें बताया कि राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर के द्वारा बीएससी नर्सिंग पार्ट एंड सप्लीमेेंट 2023 परीक्षा 8 दिसम्बर के लिये इस संस्थान राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया, जिसमें जोधपुर स्थित समस्त नर्सिंग महाविद्यालयों की परीक्षाएं आयोजित करवायी जा रही है।

गत सप्ताह शुक्रवार को बीएससी नर्सिंग पार्ट -1 के विषय फिजियोलॉजी (पेपर- 1) की परीक्षा के समय जगदीश गोदारा पुत्र जसाराम रोल नम्बर 924770 एनरोलमेन्ट नम्बर 2021 / 16475 जो कि श्री आर एस विश्नोई मेमोरियल बीएससी नर्सिंग कोलेज जोधपुर का है, के स्थान पर फर्जी व्यक्ति परीक्षा देते पाया गया। परीक्षा के समय उपस्थिति सीट पर हस्ताक्षर करवाने के समय संदिग्ध लगने पर पूछताछ करने पर अपना नाम शैतान राम पुत्र हंसाराम जो कि रतनपुरा सांचोर निवासी होना बताया। वह फर्जी तरीके से यहां आकर बैठा था। इनके बीच में प्रति पेपर 15 हजार मेें सौदा होने के साथ पुरानी पहचान होने से मूल अभ्यर्थी ने उसे बिठाया था। मूल अभ्यर्थी जगदीश को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *