नौशेरा के जंगलों की आग में सब कुछ हुआ खाक

नौशेरा, 16 जून (हि.स.)। नौशेरा के जंगलों में लगी आग ने सब कुछ राख कर दिया एक तरफ यहां इस आग से हरा सोना तबाह हुआ वहीं, कई जींव जंतू भी अपनी जान खो चुके है जबकि जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए फारेस्ट विभाग के पास कोई ठोस नीति नहीं है जिससे लगातार जंगल धूं धूं कर जल रहे है। पर कोई भी आग को रोक पाने में सामर्थ नहीं है।
