सफारी पार्क में बब्बर सफारी-पार्क-में-बब्बर-शेरशेरनी नीरजा ने जन्में चार शावक
उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में स्थित लायन सफारी पार्क में बब्बर शेरनी नीरजा ने चार शावकों को जन्म दिया है। शेरनी के द्वारा जन्में शावकों में एक शावक में कोई हरकत नहीं है और तीन नवजात शावक स्वस्थ्य हैं।
सफारी पार्क के निदेशक डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि इटावा सफारी पार्क में बब्बर शेरनी नीरजा ने बीती रात से अभी तक चार शावकों को जन्म दिया है। उन्होंने बताया कि शेरनी नीरजा की मीटिंग गुजरात से आए नर शेर कान्हा से बारह फरवरी से पंद्रह फरवरी के बीच करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि शेरनी नीरजा ने बीती देर रात में तीन शावकों को जन्म दिया है। प्रथम शावक रात को नौ 9:50 बजे दूसरा शावक रात 10:51 बजे और तीसरा शावक आज सुबह 3:17 बजे और चौथे शावक को सुबह 10:50 बजे जन्म दिया है।
उन्होंने बताया कि चौथे शावक में कोई हरकत नहीं हो रही है। बाकी तीन शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं। चूंकि शेरनी नीरजा ने पहली बार शावकों को जन्म दिया है, इसलिए अभी पूरी तरह से शावकों को अपना दूध नहीं पिला रही है। परंतु वह सभी शावकों का भरपूर ध्यान रख रही है। शावक भी मां का दूध पीने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सफारी पार्क की शेरनी नीरजा की मां जेसिका ने वर्ष 2016 में दो नर शावक सिम्बा और सुलतान और वर्ष 2017 ।e नर शावक बाहुबली, वर्ष 2019 में दो मादा व एक नर शावक रूपा सोना और भरत तथा वर्ष 2020 में दो मादा शावक गार्गी व नीरजा को जन्म दिया था। इसके अतिरिक्त सफारी पार्क की दिवंगत शेरनी जैनिफर जो कि 25 दिसंबर 2020 को गुजरात से लाई गई थी तथा जिसकी मां जेसिका है, ने वर्ष 2020 में नर शावक केसरी, अगस्त 2022 में एक बार शावक विश्वा को जन्म दिया।
उन्होंने बताया कि यहां पर पैदा हुई बब्बर शेरनी रूपा द्वारा भी सितंबर 2023 में एक नर शावक को जन्म दिया जा चुका है। इस प्रकार सफारी में तीनों नवजात शावकों के अतिरिक्त कुल ग्यारह शावकों ने जन्म लिया है। उन्होंने बताया कि तीनों नवजात शावक व मादा बब्बर शेरनी की विशेष देखभाल पशु चिकित्सकों की टीम कर रही है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शेरनी नीरजा एवं नवजात शावकों के स्वास्थ्य एवं व्यवहार पर सफारी पार्क के सलाहकार डॉक्टर सीएन भुवा, पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश के उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आरके सिंह एवं सफारी पार्क के पशु चिकित्सक डॉक्टर रॉबिन सिंह यादव एवं डॉक्टर शैलेंद्र सिंह द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।
सफारी पार्क में नवजात शावकों के जन्म लेने से वर्तमान में बब्बर शेरों की संख्या सोलह हो रही है। उन्होंने बताया कि गुजरात के अतिरिक्त एशियाई शेर का एकमात्र प्रजनन केंद्र उत्तर प्रदेश के इटावा में है जहां पर इनका सफल प्रजनन हो रहा है।




