भोपाल के संग्रहालयों में आज निशुल्क रहेगा प्रवेश
अंतरराष्ट्रीय संग्राहालय दिवस के अवसर पर आज (शनिवार को) सामान्य दर्शकों का भोपाल के विविध संग्रहालयों में प्रवेश निशुल्क रहेगा। मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ इलाया राजा टी. ने बताया कि भोपाल स्थित सभी संग्रहालयों को घूमकर देखना एक अतुलनीय अनुभव होगा।
उन्होंने बताया कि नागरिक भोपाल स्थित जनजातीय संग्राहलाय, राज्य संग्राहलाय, गोलघर संग्रहालय, राष्ट्रीय विज्ञान संग्राहलाय, बिड़ला संग्रहालय, क्षेत्रीय प्रकृतिक विज्ञान संग्राहलाय, टेलेफोन संग्रहालय, पोस्टल संग्रहालय, मानव संग्रहालय, दुष्यंत संग्राहलाय, माधव राव सप्रे संग्रहालय का आज निशुल्क भ्रमण कर सकेंगे।




