इंजीनियर्स डे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी

इंजीनियर्स डे के अवसर पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। इस दौरान सीएम योगी ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की -आधुनिक भारत के निर्माण में अतुल्य योगदान देने वाले महान अभियंता, ‘भारत रत्न’ डॉ. एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं राष्ट्र सेवा में रत सभी कर्मठ अभियंताओं को ‘अभियंता दिवस’ की ढेरों बधाई व शुभकामनाएं।
सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही इंजीनियर्स डे ट्रेंड कर रहा है। सर विश्वेश्वरय्या का पूरा नाम सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या था। आज यानी 15 सितंबर का दिन अभियन्ता दिवस (इंजीनियर्स डे) उन्हीं को याद करते हुए पूरे देश में मनाया जाता है। दक्षिण भारत के मैसूर को एक विकसित और समृद्धशाली क्षेत्र बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है। तब भद्रावती आयरन एंड स्टील वर्क्स, मैसूर संदल ऑयल एंड सोप फ़ैक्टरी, मैसूर विश्वविद्यालय, बैंक ऑफ़ मैसूर समेत कई संस्थान उनकी ही कोशिशों का नतीजा हैं।
