कृष्ण-सुदामा मिलन की भावनात्मक प्रस्तुति, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

कृष्ण जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन मीरजापुर में गुरुवार की रात हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व में पुलिस लाइन में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के बीच भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकारों ने भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर श्रीकृष्ण लीला को दर्शाया। साथ ही पुलिस कर्मियों ने कृष्ण-सुदामा मिलन की भावनात्मक प्रस्तुति दी। भारी संख्या में आए दर्शक सांस्कृतिक कार्यक्रम देख भाव विभोर हो गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन-कीर्तन के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन प्रांगण में स्थित मंदिर में विधि विधान के साथ हवन पूजन किया। प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इस दौरान जनपद के समस्त उच्चाधिकारी समेत भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
