बिजली कर्मी 18 अगस्त को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे
पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरे प्रदेश भर के पाॅवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी 18 अगस्त को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। जिसके कारण बिजली विभाग के समस्त कंपनी का कार्य पूरी तरह से प्रभावित होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ राज्यपत्र में उल्लेखित राज्य सरकार के द्वारा 11 मई 2022 को नवीन अंशदाई पेंशन योजना के स्थान पर 01 नवंबर 2004 से पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया है। संयुक्त मोर्चा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बहाली के बाद भी कंपनी प्रबंधन द्वारा पाॅवर कंपनियों के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण कंपनी प्रबंधन के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। इसी वजह से सामूहिक अवकाश का निर्णय लिया गया है।




