चतरा में हत्या मामले में आठ गिरफ्तार

चतरा जिले के हंटरगंज थाना पुलिस ने हत्या मामले में आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में श्रवण कुमार , रामजीत भुईया,कांग्रेस भुईया उर्फ कांग्रेस भारती, रंजू देवी, सविता देवी , शोभा देवी , सोमरी देवी और कमलेश भुईयां शामिल है।
इनके पास से घटना में प्रयोग की गई पलास का मुंगरा (डंटा) तीन पीस, दो बाइक, एक गमछी और तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया है। जिले के सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि 20 अगस्त को रात्रि में हंटरगंज थानान्तर्गत ग्राम सलैया के कुन्दन कुमार और गोली देवी को उसी गांव के रामजीत भुईया एंव अन्य लोगों ने लाठी, डंडा से मारकर गंभीर रूप जख्मी कर दिया। ईलाज के दौरान कुन्दन कुमार की मौत हो गयी। जबकि गोली देवी गंभीर रुप से घायल है, उसका ईलाज मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
