बुद्धिजीवी मंच का नवादा में शिक्षा जागरूकता रैली
नवादा ,14 जुलाई।नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड स्थित तेयार कस्बा में रविवार को बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष डॉ सुनीति कुमार के नेतृत्व में शिक्षा जागरूकता रैली का आयोजन कर बच्चों को स्कूल भेजने का संकल्प दिलाया गया ।कलाकारों ने प्रेरणा गीत के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा का महत्व भी बताया । इससे पूर्व भी इस गांव में 3 बार यह कार्यकर्म किया जा चुका है।
डॉ सुनीति के साथ ही बुद्धिजीवी विचार मंच के संयोजन अवधेश कुमार, बुजुर्ग रामलखन प्रसाद , पवन कुमार, उदय शंकर सिंह, दिलीप पासवान, अभिनाश कुमार, व्यास यादव ,गायक चंदेश्वर यादव एवं नरेश राजवंशी, तेयार के शिक्षक जन्मेजय गिरी आदि ने भाग लिया। बच्चों को एकत्रित करने का काम जन्मेजय गिरी ने किया।
बरसात के मौसम होने के वाबजूद बच्चों, बुजुर्ग एवं महिलाओं की संख्या बहुत अच्छी थी।
गीत और स्लोगन गाते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया। सभी लोग बहुत प्रभावित दिखे। अवधेश बाबू ओर मैं अपने- अपने विचार रखे। चंदेश्वर यादव, नरेश राजवंशी एवं अभिनाश कुमार के गीत सबों को बांधे रखा एवं सोचने पर बाध्य किया कि बच्चों को पढ़ाना बहुत जरूरी है।