सोनीपत: शराब के नशे माेबाइल होटल में छोड़ा, 6 लाख रुपये निकाले
सोनीपत, 1 अगस्त । गोहाना में व्यक्ति ने निजी होटल में शराब पी और नशे में अपना
मोबाइल फोन होटल में ही भूल गया। कुछ दिन बाद उसका मोबाइल मिला, लेकिन फोन में कोई
डाटा नहीं था। 30 जुलाई को उसके पास 6 लाख 50 हजार बैंक खाते से निकलने का मैसेज आया।
गोहाना सिटी थाना पुलिस ने गुरुवार काे केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गांव माहरा निवासी मामन ने पुलिस को बताया कि 23 जुलाई को
वह निजी होटल गोहाना में अकेला बैठकर शराब पी रहा था। मोबाइल फोन होटल में रह गया।
उसके मोबाइल फोन को रविन्द्र ने होटल के मालिक अजमेर को दिया था। उसने कुछ दिन बाद
उसका फोन किसी जूस वाले ने उसको दे दिया। उसने मोबाइल का डाटा चैक किया तो उसमें कोई
मेल आईडी व डाटा सेव नहीं मिला था। 30 जुलाई को उसके फोन पर 6 लाख 50 हजार कटने का
मैसेज आया। उसके खाते मे 18 लाख 32 हजार रुपए के करीब राशि थी। आरोप लगाया कि रविन्द्र
व उसके अन्य साथियों ने मिलकर उसके खाते से पैसे निकाले हैं। गोहाना सिटी थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि मामन नाम के
व्यक्ति ने शिकायत दी है कि रविंद्र और अन्य साथियों ने उसका मोबाइल से डाटा निकाल
कर बैंक के खाते से 6 लाख 50 हजार रुपए निकल लिए हैं। पुलिस ने रविंद्र और अन्य साथियों
के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।