भारत में TESLA जैसी ड्राइवरलेस कारें! अमेज़न की 3 साल पुरानी वेब सीरीज़ ‘गिल्टी माइंड्स’ ने क्या दिखाया
Tesla Model Y: तकरीबन 3 साल पहले अमेज़न के एक वेब सीरीज़ ‘गिल्टी माइंड्स’ में ड्राइवरलेस कार से होने वाले सड़क हादसे और मामले से जुड़े विवाद को बारीकी से दिखाया था. ऐसे में फुल सेल्फ-ड्राइविंग कैपेबिलिटी के साथ आने वाली टेस्ला कार और सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Tesla India Entry: सालों के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार एलन मस्क के नेतृत्व वाली इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla ने आज भारतीय बाजार में आधिकारिक रूप से प्रवेश का ऐला कर दिया है. आज 15 जुलाई 2025 को कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ‘Tesla Model Y’ को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया है. फुल सेल्फ-ड्राइविंग कैपेबिलिटी के साथ आने वाली ये मॉर्डन कार जहां देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं इसका ड्राइवरलेस फीचर लोगों के जेहन में सवाल भी खड़ा कर रहा है.
टेस्ला अपनी इस कार को दो अलग-अलग वेरिएंट रियल व्हील ड्राइव और लांग रेंज के साथ पेश किया है. साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर इस कार के साथ फुल सेल्फ-ड्राइविंग कैपेबिलिटी (Seld Driving) को अनलॉक करने की भी सुविधा दी जा रही है. इसके लिए ग्राहक को कार की कीमत के अलावा अलग से 6 लाख रुपये देने होंगे, जैसा कि वेबसाइट पर दिखाया गया है. फुल सेल्फ-ड्राइविंग कैपेबिलिटी का अर्थ एक ड्राइवरलेस कार, यानी इस कार को बिना ड्राइवर के भी चलाने की सुविधा मिलेगी.
3 साल पहले ‘गिल्टी माइंड्स’ ने क्या दिखाया था?
ऐसे में सड़क पर एक ड्राइवरलेस कार की मौजूदगी और दूसरे लोगों की सुरक्षा किस तरह से सुनिश्चित की जा सकेगी. इसी मुद्दे पर अमेजन प्राइम ने तकरीबन 3 साल पहले एक वेब-सीरीज ‘गिल्टी माइंड्स’ रिलीज की थी. जिसमें एक ड्राइवरलेस कार और रेगुलर टैक्सी में एक्सीडेंट होता है. ये मामला कोर्ट में पहुंचता है और दोनों पक्षों की तरफ से तमाम दलील दी जाती है कि, आखिर दोषी कौन है? क्या एक्सीडेंट ड्राइवरलेस कार की वजह से हुआ या फिर उससे भिड़ने वाले टैक्सी चालक की लापरवाही थी.
