मुख्यमंत्री डॉ यादव ने वीरांगना लक्ष्मीबाई को बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की
भोपाल, 18 जून सन् 1857 के संग्राम में अंग्रेजों से लोहा लेने वाली महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का आज (मंगलवार) बलिदान दिवस है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा अभूतपूर्व पराक्रम और शौर्य की प्रतिमूर्ति, झांसी की रानी, वीरांगना लक्ष्मीबाई जी को बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मातृभूमि की रक्षा के लिए आपका अतुलनीय साहस गौरवशाली इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जो बेटियों को प्रेरित करता रहेगा।



