मुख्यमंत्री डॉ यादव ने समाज सुधारक गोपाल गणेश आगरकर को जयंती पर किया नमन
भाेपाल, 14 जुलाई। महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक गाेपाल गणेश आगरकर की आज रविवार काे जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ मताेहन यादव ने उन्हें स्मरण कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक एवं शिक्षाविद् श्रद्धेय गोपाल गणेश आगरकर जी को जयंती पर सादर नमन करता हूं। छुआछूत और जाति प्रथा का विरोध और ‘विधवा विवाह’ के प्रति आपके द्वारा सामाजिक पहल मानवता के कल्याण के सराहनीय प्रयास रहे। आपके अतुलनीय योगदान का राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा।



