सीएम डॉ यादव ने प्रो. राजेन्द्र सिंह ‘रज्जू भैया’ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
भाेपाल, 14 जुलाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक प्रो. राजेन्द्र सिंह ‘रज्जू भैया’ की आज रविवार काे पुण्यतिथि है। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने इस अवसर पर उन्हें विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किये है।
सीएम डाॅ यादव ने साेशल मीडिया पर पाेस्ट कर लिखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक, परम पूज्य प्रो. राजेन्द्र सिंह ‘रज्जू भैया’ जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत के गौरवशाली इतिहास की पुनर्स्थापना, राष्ट्र नवनिर्माण के संकल्प हेतु आपने संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। राष्ट्र सदैव आपका कृतज्ञ रहेगा।



