मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दादाभाई नौरोजी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

भोपाल, 30 जून । ‘द ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से विख्यात दादाभाई नौरोजी की आज (रविवार को) पुण्यतिथि है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सीएम डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘द ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से प्रसिद्ध, महान विचारक, शिक्षाविद् श्रद्धेय दादाभाई नौरोजी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। माँ भारती की सेवा और उन्नति के लिए आप जीवन की अंतिम साँस तक कार्यरत रहे; आप अपने कार्यों एवं विचारों के माध्यम से सदैव हम सबके ह्रदय में जीवित रहेंगे।
