हड़ताल खत्म कर काम पर लौटे डॉक्टर, एनएचएम कर्मचारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर

 हड़ताल खत्म कर काम पर लौटे डॉक्टर, एनएचएम कर्मचारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर

फतेहाबाद, 27 जुलाई । हरियाणा में दाे दिन से चल रही डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है। शनिवार से सभी डॉक्टर काम पर लौट आए। डॉक्टर भले ही सरकार के आश्वासन पर मानकर काम पर लौट आए हो लेकिन एनएचएम कर्मचारी अभी भी कामकाज छोड़ हड़ताल जारी रखे हुए हैं, जिससे लोगों की परेशानियां कम नहीं हुई है। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे कर्मचारी सरकार व अधिकारियों के ढुलमुल रवैये से काफी गुस्से में है। नेशनल हेल्थ मिशन के एमडी डॉ. आदित्य दहिया के साथ घंटों चली बातचीत में अधिकारी द्वारा कोई सकारात्मक जवाब न देने से खफा एनएचएम कर्मचारियों ने आंदोलन को तेज करने की घोषणा कर दी है।

एनएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा के बैनर तले जिलेभर में शनिवार को भी एनएचएम के सभी कर्मचारी कामकाज ठप्प कर हड़ताल पर रहे। एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नागरिक अस्पताल के बाहर धरना जारी रखा और नारेबाजी कर अधिकारी के रूख पर नाराजगी जताई। आज फार्मासिस्ट एसोसिएशन से प्रधान कृष्ण कुमार ने एनएचएम कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया वहीं पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया भी धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार से एनएचएम कर्मियों की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की ताकि स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हो सकें।

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल के कारण आज एम्बुलैंस, लेबर रूम, बच्चों की नर्सरी व टीकाकरण सहित सभी तरह की सर्विसस ठप्प रही। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कर्मचारियों का कहना है कि एनएचएम एमडी ने बातचीत में उनकी मांगों को लेकर सरकार से बात करने का आश्वासन दिया है लेकिन सांझा मोर्चा ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, एनएचएम कर्मचारी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *