• December 31, 2025

पलामू में अधिकारियों ने क्रशरों का किया औचक निरीक्षण

 पलामू में अधिकारियों ने क्रशरों का किया औचक निरीक्षण

अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर रोकथाम को लेकर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार बुधवार को पांकी पहुंचे एवं अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार के साथ थाना क्षेत्र में संचालित क्रशरों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में थाना क्षेत्र के बनखेता में पूर्व में सील किए गए क्रशर को संचालित होते पाया। जिसके बाद अविलंब कार्रवाई करते हुए क्रशर को जेसीबी से ध्वस्त कर वहां रखे गए दस हजार सीएफटी बोल्डर पत्थर को जप्त कर लिया एवं इस दौरान क्रशर में बोल्डर ले जा रहे ट्रैक्टर को भी पकड़ा एवं ट्रैक्टर समेत 80 सीएफटी बोल्डर को जप्त करते हुए क्रशर संचालक, ट्रैक्टर मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज करवायी।

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पांकी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से क्रशर संचालित हो रहा है। जिस पर संज्ञान लेते हुए खनन टास्क फोर्स की टीम जिसमें अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार एवं थाना प्रभारी मनोज टोप्पो के साथ क्रशरों की जांच की गयी।

जांच के क्रम में सबसे पहले मौजा केशरी नावागढ़, संचालक अजय विश्वकर्मा के क्रशर का निरीक्षण किया गया, जहां क्रशर बंद पाया गया। इसके पश्चात मौजा रतनपुर पांकी बनखेता ग्राम पहुंचे जहां, पूर्व में बंद क्रशर के समीप ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से पत्थर बोल्डर ले जाया जा रहा था। पुलिस बल को देख ट्रैक्टर चालक एवं भाग गया जिसके बाद ट्रैक्टर समेत 80 सीएफटी पत्थर बोल्डर को जप्त कर लिया गया। इसके पश्चात क्रशर की जांच की गयी तो क्रशर संचालित पाया गया एवं क्रशर के अंदर दस हजार सीएफटी बोल्डर पाया गया, जिसे अविलंब जप्त करते हुए जेसीबी के माध्यम से क्रशर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया एवं क्रशर मालिक अनुज सिंह, बनखेता, ट्रैक्टर चालक समेत सभी संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई।

अवैध रूप से क्रशर का संचालन करने पर क्रशर संचालक अनुज सिंह पर पूर्व में भी 8 नवंबर 2022 एवं 16 दिसंबर 2022 में प्राथमिक की दर्ज करवाई गई थी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *