निर्माणाधीन परियोजनाओं को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

उरई मुख्यालय विकास भवन सभागार में डीएम ने 50 लाख की अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों जिनके विभाग का कार्य निर्माणाधीन है, वह स्वयं परियोजना स्थल पर अपने कार्यों की समीक्षा करें तथा गुणवत्ता आदि की सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
गौरतलब कि जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि समय सीमा के अन्दर निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं में धनराशि उपलब्ध होने के उपरान्त भी सेतु निगम, सीएनडीएस, जल निगम झांसी, उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड झांसी, आरईडी (ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं में रूचि के साथ कार्य न करने पर कड़ी फटकार लगायी। उन्होने कहा कि जो निर्माण कार्य 95 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुके हैं। उन कार्यों को तत्काल संबंधित विभाग को हैण्डओवर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, गुणवत्ता के साथ किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एनडी शर्मा आदि कार्यदायी संस्था सहित मौजूद रहे।
