शहर में जल भराव की समस्या से निपटने को लेकर डीएम ने की बैठक
हरिद्वार, 29 जून जिलाधिकारी धीराज सिंह ने शुक्रवार को हरिद्वार में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए नालों की सफाई एवं ड्रेनेज सिस्टम के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पूर्व मंत्री व नगर विधायक मदन कौशिक भी सम्मिलित हुए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सिंचाई, लोनिवि, एनएच तथा नगर निगम के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिये कि बारिश होने पर नहर का जल स्तर कम कर दिया जाये, ताकि शहर के बारिश के पानी की निकासी आसानी से हो सके।
इसे भी पढ़े :-24 लाख रुपए के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस ने नवादा से साइबर ठग को किया गिरफ्तार
बैठक में विधायक मदन कौशिक ने कहा किसिंचाई विभाग के कार्मिकों की लापरवाही से शहर में बारिश का पानी भरता है क्योंकि नहर का स्तर अधिक होने से पानी की निकासी सही से नहीं हो पाती है। उन्होंने एनएचएआई के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि भूपतवाला, सिंह द्वार, कृष्णा नगर सहित विभिन्न स्थानों पर जल भराव से निजात हेतु शीघ्रता से कार्रवाई पूरी की जाये। उन्होंने शहर के प्रमुख 30 नालों की सफाई को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक में नगर आयुक्त वरूण चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त, उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, अजयवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, अधिशासी अभियंता सिंचाई मंजू डैनी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।






