• December 24, 2024

जिला स्तरीय चार दिवसीय बालक-बालिका शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता आज से शुरू

 जिला स्तरीय चार दिवसीय बालक-बालिका शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता आज से शुरू

एक से चार सितंबर तक आयोजित होनेवाली जिला स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हो गई। चेस क्लब बनगांव द्वारा बाबाजी कुटी के हाथी बांग्ला पर स्व उग्रानंद चौधरी स्मृति बालक,बालिका शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन भारती चेस क्लब व बुद्धिजीवी विचार मंच बनगांव के अध्यक्ष शशिधर ठाकुर की अध्यक्षता और क्रीड़ा भारती जिला मंत्री अंशु कुमार मिश्रा के संचालन में विधिवत रूप से आरंभ किया गया।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फूल कांत झा अवकाश प्राप्त इंजीनियर साहब,भवेश चौधरी,उद्योगपति कुमोद चौधरी उर्फ बाबू चौधरी,निशांत शेखर मिश्रा उर्फ मन्नू मिश्र, कलावती उच्च विद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक विश्वनाथ खां, पूर्व मुखिया धनंजय झा, निर्मल मिश्रा, विदुर शेखर खां, गणेश खान जन गण, सुमन खान समाज शामिल हुए।

कार्यक्रम सह उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष शशिधर ठाकुर ने इस मौके पर बताया कि आकस्मिक एक घटना जो भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष साहित्यकार,विद्वान ललितेश मिश्रा के आकस्मिक निधन ने आयोजन समिति को झकझोर दिया लेकिन पूर्व नियोजित यह कार्यक्रम स्थगित नहीं किया जा सकता था। इसलिए कार्यक्रम उद्घाटन से पूर्व स्वर्गीय ललितेश मिश्रा और स्वर्गीय उग्रानंद चौधरी के स्मृति में दो मिनट का मौन धारण उनके आत्मा शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई।

उद्घाटन सत्र के समाप्ति के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय पत्र लिया गया। उसके बाद विधिवत खेल आरंभ की गई। 14 वर्ष से कम उम्र के प्रतिभागियों के लिए एक और दो सितंबर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। तीन और चार सितंबर को ओपन आयु वर्ग के लिए प्रतियोगिता रखी गई है।

चार दिवसीय इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 180 बच्चों ने पंजीकरण कराया है। शुक्रवार को पहले दिन के पहले सत्र में प्रथम राउंड में अनीश कुमार ,शिवम कुमार, निशिका, देवेश ,सृष्टि, गोविंद मिश्र, प्राची प्रिया, नयन श्री, वर्षा सिंधिया, प्रणव कुमार, उज्जवल कुमार, और दिव्यांश ने विजय पाकर अगले राउंड में प्रवेश किया। कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समय के अनुसार खेली जाएगी जो अनवरत चार सितंबर तक चलती रहेगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *