नदी में डूबे व्यक्ति का शव आपदा मित्रों ने किया बरामद

जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उद्देशी गांव के निकट चंदन नदी पार करने के दौरान बीते शुक्रवार को एक व्यक्ति नदी के तेज धार में बह गया था। उसका शव शनिवार को पुलिस ने बरामद किया।
नदी में डूबे इस व्यक्ति की तलाश शुक्रवार से ही की जा रही थी। इस बात की सूचना शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा अंचल अधिकारी और अंचलाधिकारी ने एसडीआरएफ टीम को इसकी सूचना दिया था। परंतु रात होने के कारण एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची थे। शनिवार सुबह क्षेत्र के आपदा मित्रों को इसकी सूचना मिली। आपदा मित्र के टीम मौके पर पहुंची और टीम द्वारा डूबे हुए व्यक्ति के शव खोज निकाला। इस टीम में अमित कुमार यादव, तुलसी यादव, सुशील यादव, दिलीप यादव, बबलू शाह आदि शामिल थे।
अंचलाधिकारी द्वारा आपदा मित्र को पुरस्कृत करने की बात कही गई है। वहीं मृतक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के करहरिया गांव निवासी 45 वर्षीय पिंटू राम के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उनका ससुराल उद्देशी गांव में था। वे अपने घर से ससुराल जा रहे थे इसी दौरान वह नदी के तेज धार में बह गए।
