दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन, पांच सौ ने कराया पंजीकरण

जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहायक उप केन्द्र एल्मिको, चनालोन, मोहाली (पंजाब) के सहयोग से दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया।
मंगलवार को स्थानीय डीपीआरसी हाल में उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। नगराधीश सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुरभि व सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने इस शिविर किया। जिला स्तर पर लगाए गए इस कैम्प में पांच सौ से अधिक दिव्यांगजनों ने पंजीकरण करवाया।
इस मौके पर नगराधीश सुरेश कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए रेड क्रॉस सोसायटी का यह कदम बहुत ही सराहनीय है। इस कैम्प से दिव्यांगों को बैटरी वाली रिक्शा, तिपहिया रिक्शा, श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग, व्हील चैयर आदि मिल पाएगी। एल्मिको, मोहाली व आसरा टीम सोनीपत ने बताया कि पैमाइश जांच शिविर के लिए भारत सरकार की हिदायतानुसार दिव्यांग व्यक्ति की यूआईडी होनी अनिवार्य है। सीटीएम सुरेश कुमार ने बताया कि 4 अक्टूबर को बीडीपीओ कार्यालय रतिया व 5 अक्टूबर को किसान रेस्ट हाउस, टोहाना में लगने वाले पैमाइश शिविर में सभी दिव्यांगजन यूआईडी कार्ड, मेडिकल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एक फोटो व परिवार पहचान पत्र अपने साथ लेकर आएं।
इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसायटी सचिव श्याम सुन्दर, उप सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप गौरी व डॉ. संगीता अबरोल, रेडक्रॉस उपाधीक्षक सुरेंद्र चुघ, जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह, सुरेंद्र कुमार, प्रदीप मांजु सहित रेडक्रॉस सोसायटी के वॉलिंटियर मौजूद रहे।
