दिल का दौरा पड़ने से हावड़ा के कांवरिया की मौत
जिले के सुलतानगंज अजगैविनाथ धाम के कच्ची कांवरिया पथ पर शुक्रवार को एक कांवरिया की मौत हर्ट अटैक से हो गई। मृतक कमल सिंह हावड़ा लिलवा के वार्ड 62 के रहनेवाले थे। कमल सिंह को हर्ट अटैक होने के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं अन्य कांवरिया ने आनन फानन में सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया।
रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि हर्ट अटैक से कमल सिंह की मौत हुई है। डॉ कुंदन भाई पटेल ने उनके सहयोगी कांवरिया से जानकारी लेकर घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दे दी है। उधर घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।