दो सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिवों ने खूंटी में दिया धरना

खूटी, 31 जुलाई। झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर खूंटी जिले के पंचायत सेवकों ने बुधवार को समारणय के समक्ष धरना दिया।
पंचायत सचिवों की दो मांगों में मूल ग्रेड पे 2400 रु करने और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर 25 फहसदी आरखण देने की मांग शामिल हैं। इस संबंध में संघ के जिला मंत्री मालदेव राम ने बताया कि उनकी मांगों शेष प्रोन्नति वरीयता के आधार पर देने की मांग की गई ह।ै उन्होंने आरक्षित 25 फीसदी पद पर सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में तीन बार अवसर देते हुए रिक्त स्थानों को भरने की मांग की है। धरने में संघ के जिला मंत्री मालदीव राम जिला अध्यक्ष तियू पियूष तिर्की, इंद्रनाथ महली, सोबरन राम कांशी, गोपाल गोप, दिना साहू, विश्वनाथ सिंह, पुरुषोत्तम प्रमाणिक आदि शामिल थे।
