• December 29, 2025

धारदार हथियार से हमला, पिता सहित पुत्र पुत्री घायल

जिले में रविवार को भैंस के चारा खा लेने पर हुए विवाद में दबंग पिता-पुत्रों ने एक गरीब परिवार पर लाठी-डंडो व धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में पिता, पुत्र व पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर मौके में पहुँची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चांदपुर थाना क्षेत्र के देवचली गांव में नत्थू पुत्र भगत के पड़ोसी किशोरी पुत्र घसीटे की भैंस छूटकर आ गई थी और नत्थू भगत की चरही में चारा खाने लगी थी जिस पर नत्थू की पुत्री रेनू किशोरी की भैंस को हाँकने लगी तथा भैंस को बाँधने के लिए आवाज लगाने लगी। बस इसी बात पर पड़ोसी किशोरी आ गए और पुत्री को गाली-गलौज देना शुरू कर दिया।

पीड़ित नत्थू ने बताया कि जब गाली- गलौज का विरोध किया गया तो किशोरी के पुत्र बउवन, छोटू व अजय भी बाहर निकल आए और उसकी पुत्री रेनू को बुरी तरह मारने-पीटने लगे। पुत्री की चीख-पुकार सुनकर उसका पुत्र राशिद मौके पर पहुंच गया और बहन को बचाने का प्रयास करने लगा। उसने बताया कि जब इस मामले की मुझे जानकारी हुई तो मैं भी मौके पर पहुंच गया। जिस पर उक्त दबंग पिता-पुत्रों ने हम लोगों के ऊपर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर मरणासन्न स्थिति में छोड़कर भाग गए।

हमले की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी जिस पर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए आनन-फानन में अमौली स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *