• October 18, 2025

धनतेरस पर आज छत्तीसगढ़ में जमकर बरसेगा धन

 धनतेरस पर आज छत्तीसगढ़ में जमकर बरसेगा धन

धनतेरस और दीपावली के मौके पर इस बार व्यापारिक जगत को अनुमान से जयादा के कारोबार का अनुमान है । शहर के मुख्य बाजार में कपड़े, सराफा, बर्तन, इलेक्ट्राॅनिक्स , मिठाई, खिलौने, चूरा, लइया समेत तमाम चीजों की हजारों दुकानें सामानों से भर गया है ,जो बाहर तक रखा है। व्यापारिक संगठनों के अनुसार इस बार प्रदेश भर में धनतेरस के दिन 4 हजार करोड़ से ज्यादा धन बरसने की उम्मीद है।

महामाया मंदिर के पंडित मनोज शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि इस दिन खरीदारी से सुख समृद्धि व खुशहाली आती है। धन संबंधी परेशानियां दूर होती है। इस दिन सोने-चांदी के साथ ही वाहन, प्रापर्टी, कपड़े, बर्तन आदि की भी खरीदारी शुभ रहती है। उन्होंने बताया कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि आज शुक्रवार 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से शुरू होगी और 11 नवंबर शनिवार को दोपहर एक बजकर 57 मिनट पर समाप्त होगी। इन शुभ मुहूर्त में ही उपभोक्ताओं को खरीदारी करनी चाहिए।

ज्वैलर्स कारोबारी नियोगी जेम्स के प्रमीत नियोगी ने बताया कि दुकानों पर ज्यादातर सोने-चांदी के सिक्के और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाें के खास संग्रह उतारे गए हैं। पिछली बार सोने के 10 ग्राम के सिक्कों की जबरदस्त खरीद हुई थी।

कारोबारियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि धनतेरस के दिन प्रदेश भर में लगभग 25 हजार से ज्यादा दोपहिया व तीन हजार से ज्यादा कारों की बिक्री होगी। राडा के सचिव कैलाश खेमानी का कहना भी है कि उपभोक्ताओं द्वारा जबरदस्त बुकिंग की जा रही है। आटोमोबाइल संस्थान इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनियों द्वारा ग्राहकों को आकर्षक आफर भी दिया जा रहा है। आटोमोबाइल कंपनियों द्वारा कारों में 70 हजार रुपये तक की छूट के साथ ही 90 फीसद फाइनेंस में गाड़ी उपलब्ध करायाजा रहा है। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा, इस वर्ष त्योहारी बाजार जबरदस्त रहने की उम्मीद है। आटोमोबाइल, सराफा,कपड़े, इलेक्ट्रानिक्स सहित सारे सेक्टरों द्वारा आकर्षक आफर दिए जा रहे है।

मिठाई की दुकानों पर तो कतार लगी है। बाजार में मिठाई 460 रुपये से लेकर 1400 रुपये किलो मौजूद है। साथ ही ड्राई फ्रूट्स की पैकिंग की मांग है। मिठाई व ड्राई फ्रूट्स मांग के हिसाब पैकिंग की जा रही है। ड्राई फ्रूट्स की पैकिंग 600 रुपये से लेकर 3600 रुपये तक है। छाया चौराहे से निबलेट तिराहे तक और बेगमगंज की तरफ चूरा, लइया, खिलौने, दीया आदि की तमाम दुकानें सज गई हैं। बाजार में चूरा व लइया 60 रुपये, शकर के खिलौने व गट्टा 100 रुपये, शकर की घरिया 160 रुपये किलो बिक रहा है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *