• February 6, 2025

फिर उफान पर आया देवखड़ी नाला, दो कारें बहने से बाल-बाल बचीं

 फिर उफान पर आया देवखड़ी नाला, दो कारें बहने से बाल-बाल बचीं

ल्द्वानी, 17 जुलाई। बरसात में देवखड़ी नाले ने हर बार लोगों को बड़ी मुसीबत में डाला है। आज भी सुबह-सुबह हुई मूसलाधार बारिश की वजह से देवखड़ी नाला उफान पर आया और इस नाले में दो कारें बहते-बहते बच गईं।

हल्द्वानी में तड़के सुबह के समय हुई बारिश के चलते एक बार फिर से काठगोदाम क्षेत्र में बहने वाला देवखड़ी नाला उफान पर आ गया। इसकी चपेट में दो कारें भी आ गई थीं। दोनों कारें पानी के तेज बहाव में बहने लगीं लेकिन नाले के पास प्रशासन द्वारा हाल ही में लगाए गए बैरकेडिंग में कारें फंस गई। आनन फानन में एक कार में बैठे ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई। दूसरी कार में यात्री बैठे थे, जो तत्काल कार से उतर गए। यदि नाले के पास बैरकेडिंग नहीं लगी होती हो दोनों कारें नाले में बह जातीं।

प्रशासन द्वारा लगातार यह चेतावनी और लोगों से अपील की जा रही है कि बरसात के दौरान नदी नाले और रपटों के उफान पर आने के दौरान आना-जाना ना करें लेकिन लोग प्रशासन की अपील और चेतावनी को नहीं मान रहे हैं। उफनाते नाले के दौरान लोग अपने वाहनों से सड़क पर आना-जाना कर रहे हैं। हाल ही में 10 जुलाई की रात भारी बारिश के चलते देवखड़ी नाला उफान पर था। उसी दौरान बुलेट सवार एक युवक सड़क पार कर रहा था, जो बुलेट के साथ बह गया था। उसकी लाश प्रशासन को चार दिन बाद मोटाहल्दू में मिली थी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *