हरिद्वार में जल भराव की समस्या के समाधान की मांग की
महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार में जल भराव की समस्या के स्थायी समाधान की मांग मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से की है। सेठी ने जल भराव पर योजनाओं को धरातल पर जल्द से जल्द लागू करने की मांग की।
सुनील सेठी ने प्रेस क्लब में पत्रकारों वार्ता में मांग रखी कि वैसे तो सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में जलभराव इस समय एक गम्भीर समस्या है, लेकिन सबसे ज्यादा कुछ मुख्य स्थानों, कॉलोनियों, चौराहों, बाजारों में समस्या गम्भीर है। इसके लिए कॉलोनियों में नाले नालियों के निर्माण, चौराहों विशेषकर रानीपुर पर ड्रेनेज सिस्टम का पूरा मैप तैयार कर भेल के पानी की समस्या का स्थायी निवारण, बाजारों पर नालों की अंदर तली तक सफाई एवं सबसे मुख्य जितनी भी हरिद्वार में छोटी नदियों की सफाई करवानी चाहिए।
महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया ने कहा कि नीलधारा में आने वाले सिल्ट, पत्थर आने से लक्सर जैसे क्षेत्र डूब रहे हैं। कई वर्षो से इनकी सफाई नहीं हुई जो होनी चाहिए। जलभराव अब हरिद्वार के लिए सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है जिसके लिए सभी को राजनीति से हटकर इसके समाधान के लिए आगे आना होगा।
