दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज दिल्ली के शाहदरा जिले में स्थित राहत शिविर का दौरा किया

मौजूदा बाढ़ के हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियो को दिल्ली के अलग -अलग जिले के बचाव, राहत और पुनर्वास कार्य की निगरानी और पर्यवेक्षण संबंधित कार्यो की ज़िम्मेदारी दी गई है। इसी के तहत रविवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के शाहदरा जिले में पुराने लोहे वाले पुल के पास स्थित राहत शिविर का सभी संबंधित अधिकारियों के साथ दौरा किया।
शिविर में सफाई और मेडिकल सुविधा सुनिश्चित करने के विशेष निर्देश भी दिए। सभी संबंधित अधिकारियो को बाढ़ राहत शिविरों में रहने, खाने-पीने, शौचालय, सहित सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिलाधिकारी को टीमें अलर्ट पर रखने और जरुरत पड़ने पर अतिरिक्त टीमें तैनात किए जाने के निर्देश भी जारी किए गए।
राहत शिविरों का जायजा लेने के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि आपदा की इस परिस्थिति में दिल्ली सरकार ने हर तरह के खतरे से निपटने के लिए कमर कस ली है। बाढ़ के हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा सभी मंत्रियो को दिल्ली के अलग अलग जिले के बचाव, राहत और पुनर्वास कार्य की निगरानी और पर्यवेक्षण संबंधित कार्यो की ज़िम्मेदारी सौपी गई है।
उन्होंने बताया की आपदा प्रभावित लोगो के लिए सरकार के रूप में हमारी जिम्मेदारी है की इससे प्रभावित होने वाले लोगों को की मदद करे और उन्हें हर जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाएं। इसी के चलते बाढ़ प्रभावित इलाको से लोगों को निकालने और उन्हें सुरक्षित इन राहत शिविरों में लाने का काम तेजी से चल रहा है। इन राहत शिविरों में लोगों के लिए रहने,भोजन,पानी, मेडिकल व अन्य जरुरी सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। इन शिविरों में लोगों की सुविधा के लिए दरी और गद्दें की भी व्यवस्था की गई है। खासतौर पर इन कैम्पों में बहुत से बच्चे भी है जिनके लिए मेडिकल सुविधा सुनिश्चित की गई है। हमने निर्देश दिए है कि यहां साफ सफाई का विशेष प्रबंध करें।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया की अब हमारी कोशिश है कि हम किसी तरह से लोगों की जान-माल की रक्षा कर सके। साथ ही देखा जा रहा है की बाढ़ देखने के लिए भी लोग घर से बहार निकल रहे है , ऐसे में उनसे गुज़ारिश है की सरकार का साथ दे और बेवजह अपने घरो से न निकले।
