• November 22, 2024

जी-20 शिखर सम्मेलन पर पुलिस की नजर

 जी-20 शिखर सम्मेलन पर पुलिस की नजर

जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की है। दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रख रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल पर कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है।

असामाजिक तत्व जी20 शिखर सम्मेलन में बाधा उत्पन्न करने और देश को बदनाम करने के लिए अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में कुछ सोशल मीडिया हैंडलर के द्वारा चेहल्लुम के पुराने वीडियो को वायरल करके उसे जी20 के विरुद्ध किया जा रहा धार्मिक प्रदर्शन बताया जा रहा है। इसलिए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि न तो खुद अफवाह फैलाएं और न ही अफवाह के चक्कर में पड़े।

लोगों को आगाह भी कर रही है पुलिस।

दिल्ली पुलिस की ओर से आम लोगों को सूचित किया गया है कि कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैलाकर कानून व्यवस्था के सामने चुनौती पैदा करना चाहते हैं। इसलिए ऐसे लोगों और उनकी सोशल मीडिया पर की जा रही पोस्ट से सावधान रहने की जरूरत है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जी20 में बाधा डालने और सरकार को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी कर रही है। पकड़े जाने पर आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खालिस्तान समर्थक बन सकते हैं मुसीबत।

पिछले माह जिस तरह से खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के कहने पर राजधानी दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए थे, उसे लेकर भी दिल्ली पुलिस सतर्क है। पुलिस की टीम किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और उसकी हरकतों की पहचान करके उन पर कार्रवाई के लिए तैयार है। वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस मामले में किसी भी तरह के लापरवाही न हो।

सड़कों पर सन्नाटा।

जी-20 को लेकर यातायात पर लगाए गए विभिन्न तरह के प्रतिबंधों के कारण रोजाना की अपेक्षा आज सड़कों पर काफी सन्नाटा है। राजधानी दिल्ली के ऑफिस में छुट्टी होने के कारण दिल्ली मेट्रो और डीटीसी की बसों में भी सवारियों की संख्या काफी कम थी। जिन सड़कों पर रोजाना जाम लगता था, उन पर भी गाड़ियां नहीं देखी जा रही है।

यहां की रोड़ खाली व मार्केट बंद।

नई दिल्ली जिले के गोल मार्केट, कनाट प्लेट, बराखंबा, आरके आश्रम, करोल बाग, वसंत विहार, जेएनयू, पालम, एरोसिटी, दिल्ली कैंट, आईटीओ और चाणक्यपुरी समेत कई इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

वहीं स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेन्द्र पाठक ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पुलिस सुरक्षा इंतजाम किए है। पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बल पर चप्पे-चप्पे पर तैनात है।

लॉ एंड ऑर्डर का पर्याप्त, मजबूत, रणनीतिक और स्मार्ट इंतजाम किया गया है। सभी चीजों का आकलन करके ये इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस यह भी देख रही है कि कानून व्यवस्था का पालन करने के साथ लोगों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए। सुरक्षा जांच के दौरान लोगों को परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।

झुग्गियों पर डाला गया पर्दा।

वहीं संबंधित एजेंसियों ने जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए झुग्गियों वाले इलाकों में हरे व सफेद रंग के पर्दें लगाकर उन्हें कवर किया है। पर्दों के ऊपर जी20 शिखर सम्मेलन का बोर्ड लगाया गया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *