डाक टिकट संग्रह को बढ़ावा देगी दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना
फिलेटली (डाक टिकट संग्रह) को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग कक्षा छह से लेकर नौ तक के छात्रों को 500 रुपये से छह हजार रुपये प्रतिवर्ष स्काॅलरशिप देगा। दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के तहत डाक टिकट में शोध व रुचि बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके तहत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। डाक विभाग के मुताबिक 15 व 16 अक्टूबर तक प्रतियोगिता होने की उम्मीद है। वहीं दो नवंबर तक परिणाम जारी हो सकता है।
फिलेटली स्काॅलरशिप स्कीम में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों का पिछली कक्षा में 60 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राओं का 55 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। इसमें कक्षा छह से 9वीं तक प्रत्येक कक्षा में चयनित 10-10 विद्यार्थियों को छात्रवृति मिलेगी। वहीं पात्रता के लिए आवेदक को संबंधित स्कूल में स्थित फिलेटली क्लब का सदस्य होना चाहिए। यदि किसी स्कूल में फिलेटली क्लब नहीं है तो प्रतियोगी का किसी भी डाकघर में सक्रिय फिलेटली जमा खाता होना चाहिए। इस योजना में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र नजदीकी डाकघर से ले सकेंगे।
प्रधान डाकघर मीरजापुर मंडल के डाक अधीक्षक सुरेश चंद ने बताया कि दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के तहत फिलेटली स्काॅलरशिप स्कीम लागू की गई है। इसमें कक्षा छह से नौ तक के छात्र-छात्राओं को स्काॅलरशिप प्रदान की जाती है। 500 से लेकर छह हजार रुपये तक स्काॅलरशिप देने का प्राविधान है।
