स्कूल से लौटते पुलिया से बहे चचेरे भाइयों की मौत
जिले रावतभाटा आने वाले कुंडाल क्षेत्र की पंचायत रेन खेड़ा के गांव मैनपुर में बड़ोदिया स्कूल से लौटते समय दो चचेरे भाइयों नाले में बहने से मौत हो गई। इस मामले में आक्रोशित लोगों ने रावतभाटा-रामगंज मंडी मार्ग पर जाम लगा दिया है। छात्र नाले की रपट में फिसलने से बह गए थे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसमें विक्रम पुत्र आशु बंजारा उम्र (14) साल कक्षा 7 व रवि पुत्र शंभू बंजारा उम्र (15) कक्षा 8 का छात्र था। यह घटना शनिवार की है।
परिवार जन जगदीश बंजारा ने बताया कि जब बच्चे स्कूल से नहीं लौटे तो परिवार जनों को चिंता हुई। पूरे गांव के लोगों ने सब जगह तलाशी की। रास्ते में नाले में ढूंढा तो एक बच्चे का शव शाम 4 बजे बाद मिल गया तो फिर उसके बाद दूसरे का भी मिल गया। बच्चों ने स्कूल के कपड़े पहन रखे थे, जिससे लगता है कि पहले एक बच्चा पानी में डूबा और दूसरा उसे बचाने के लिए दूसरा पानी में गया तो दोनों ही डूब गए। रपट पर 3 फीट तक पानी था। नाला 20 फीट तक गहरा है। पिछले साल भी यहां एक व्यक्ति पानी में डूबकर मौत हो गई थी। बारिश में यह नाला उफान पर रहता है। इनके अंतिम संस्कार में पूरा गांव उमड़ पड़ा। पूरे गांव में चूल्हा नहीं जला। बच्चों के पिता छोटे किसान हैं और कंबल की फेरी लगाने भी जाते हैं। इधर, जानकारी मिली है कि परिजनों ने पुलिस को शाम तक भी सूचना नहीं थी। परिवार जनों ने पुलिस से कहा कि शाम हो रही थी शव रख नहीं सकते। हम कोई कार्यवाही नहीं चाहते और अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं इस मामले में रविवार को आक्रोशित लोगों ने जाम लगा कर विरोध जताया है। ग्रामीणों ने मैनपुर और बड़ोदिया के बीच में पुलिया बनाने की मांग की। बारिश में यह रास्ता बंद हो जाता है। साथ ही परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग करते हुवे जाम लगा दिया। रावतभाटा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाइश का प्रयास किया है।