शाहजहांपुर में लापता युवक का तीसरे दिन मिला शव
निगोही थाना क्षेत्र के गांव खेडासण्डा से बीते मंगलवार को लापता हुए एक युवक का शव गुरुवार को गांव के पास तलाब से बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, निगोही थाना क्षेत्र के गांव खेडासण्डा निवासी शानू मौर्या (28) बीते मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजन उसे तलाश रहे थे। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने गांव में मोबाईल टावर के पास स्थित तालाब में उसका शव उतराता देखा।
सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल, क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार, फील्ड युनिट तथा निगोही पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उच्चाधिकरियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा परिवार वालों से घटना की जानकारी ली। फील्ड युनिट ने साक्ष्य एकत्रित किए।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही कि जायेगी। उन्होंने बताया की गांव में कानून व्यवस्था सामान्य है।




