मोटरसाइकिल के साथ नाले में मिला एक युवक का शव
जिला मुख्यालय के अस्पताल चौक के पास एक युवक अपने मोटरसाइकिल के साथ नाले में मृत अवस्था में गिर पड़ा मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना कल मंगलवार देर रात की होने की संभावना व्यक्त की है। बुधवार को रक्षाबंधन की खरीदी के लिए निकले लोगों ने देखा तब जाकर पता चला कि सड़क किनारे बने नाले में एक युवक का शव मोटरसाइकिल के साथ गिरा पड़ा है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस ने कार्रवाई उपरांत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान अकबर यादव के रूप में हुई है।



