आठ दिन से लापता व्यक्ति का जंगल में मिला शव, जांच शुरु
नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में शमशान घाट रोड स्थित जंगल में 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला जो पिछले आठ दिन से बिना बताए घर से गायब था। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती शाम शमशान घाट रोड़ स्थित जंगल में 60 वर्षीय अब्दुल हाई उर्फ कल्लू पुत्र अब्दुलगनी निवासी डबलिया चैराहा मृतअवस्था में मिला, जो आठ दिन से बिना बताए घर से गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि व्यक्ति दिमागी तौर पर बीमार और अविवाहित था जिससे वह ऐसे ही घूमता रहता था। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज की थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।




