महिषादल में बरसात का कहर, घुटने भर पानी में शव को शमशान ले जा रहे लोग
![महिषादल में बरसात का कहर, घुटने भर पानी में शव को शमशान ले जा रहे लोग](https://ataltv.com/wp-content/uploads/2023/08/03dl_m_12_03082023_1-850x560.jpg)
पश्चिम बंगाल के जिलों में इन दिनों बरसात का कहर देखने को मिला है। अभी हाल ही में हुगली जिले के पांडुआ से एक तस्वीर आई थी जिसमें शिक्षक स्कूल के बाहर बच्चों को सड़क के किनारे पढ़ा रहे थे क्योंकि स्कूल में पानी भर गया था।
अब पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल के बेतकुंडा ग्राम पंचायत के शुकलालपुर से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें कुछ लोगों को अपने कंधे पर शव रखकर घुटने भर से अधिक पानी में चलते हुए उसका दाह संस्कार करने जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण पूरा इलाका पानी में डूबा हुआ है। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मचा हुआ है। जलनिकासी व्यवस्था को लेकर इलाके के लोगों में आक्रोश है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिषादल ब्लॉक के बेतकुंडा निवासी मायारानी मंडल (65) का बीमारी से निधन हो गया था। इस बीच भारी बारिश से इलाके की सड़कें जलमग्न हो गई। इस कारण इलाके में गाड़ियों का आवागमन भी दुष्कर हो गया। इसलिए मायारानी देवी के बेटे उत्तम मंडल ने बुधवार को गांव वालों के साथ मिलकर घुटने भर से अधिक पानी पार करते हुए अपने मां को शव को लेकर शमशान जाने का निर्णय लिया।
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चारों ओर इसकी निंदा होने लगी। स्थानीय निवासियों ने इलाके की जल निकासी व्यवस्था को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उत्तम मंडल ने कहा कि मां को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना इतना मुश्किल था कि बताने की जरूरत नहीं है। किसी तरह पानी पार करने में कामयाब रहे। लेकिन मां को बचाया नहीं जा सका। अब अंतिम संस्कार करते समय भी हमारे साथ क्या हुआ यह सब देख रहे हैं।
![Digiqole Ad](http://ataltv.com/wp-content/uploads/2022/12/4963471645923771582.jpg)