• December 26, 2025

पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव,जांच में जुटी पुलिस

 पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव,जांच में जुटी पुलिस

जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शादीशुदा युवक के प्रेम में दीवानी युवती का प्रेमी के साथ फांसी पर लटके शव मिले हैं। पेड़ पर फंदे से लटके प्रेमी युगलों के शवों को देखकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान, प्रभारी निरीक्षक रामनगर सुरेश पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साधारणपुर निवासी शालिनी (18) पुत्री श्रीराम का गांव के ही स्वजातीय विवाहित युवक मंगल (22)पुत्र रामाश्रय के साथ पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस संबंध में कई बार दोनों परिवारों में विवाद भी हुआ, जिसके चलते मंगल को जेल भी जाना पड़ा था। इसके बाद भी दोनों में प्रेम प्रसंग चलता रहा। बृहस्पतिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे प्रेमी युगल अपने-अपने घरों से अचानक गायब हो गए। दोनों परिवारों में दोनों की काफी खोजबीन की लेकिन वे नहीं मिले।

लापता प्रेमी युगल के शव शुक्रवार सुबह गांव के बाहर एक पेड़ से लटके देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। दोनों के शव एक दूसरे से लिपटे थे। ग्रामीणों की सूचना पर रामनगर थाना प्रभारी सुरेश पांडे ने पहुंचकर घटना से अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।

सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी जुटाई। एएसपी श्री मिश्रा ने बताया कि फांसी पर लटके प्रेमी युगल के शव मिले हैं। शवों को कब्जे में लेकर जांच कर साक्ष्य जुटाए गए हैं। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *