अपडेट (उत्तराखंड) ..पौड़ी में नदी में फंसे एक कार सवार काे बचाया और एक का शव बरामद, अन्य की तलाश जारी

 अपडेट (उत्तराखंड) ..पौड़ी में नदी में फंसे एक कार सवार काे बचाया और एक का शव बरामद, अन्य की तलाश जारी

 उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल के सिद्धबली मंदिर के पास नदी में एक कार गिर गई थी। इसमें एक फंसे एक व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया था जबकि सर्च के दौरान एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया किया गया है। अभी अन्य की खोजबीन की जा रही है।

कोतवाली कोटद्वार ने एसडीआरएफ को नदी के बीच में बने टापू में एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना दी थी। तेज बहाव और बढ़े हुए जलस्तर के कारण वह नदी पार करने में असक्षम था। यह व्यक्ति अपने अन्य चार साथियों के साथ कार पर था। उनकी कार नदी में गिर गई थी।

एसडीआरएफ टीम के जांबाज जवानों ने टापू में फंसे मुसराफ (35) बिजनौर, उत्तर प्रदेश तक पहुंच बनाई और फिर उसे लाइफ जैकेट पहनाकर रोप के माध्यम से सुरक्षित किनारे तक ले आए। मुसराफ का कहना है कि वह अपने साथियों के साथ दुग्गडा से कोटद्वार की तरफ कार से आ रहा था जब अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। उसका एक साथी किसी तरह तैरकर किनारे पहुंचा। वह फंस गया। उसके साथी ने पुलिस को सूचना दी। बताया गया है कार में पांच लोग सवार थे।

एसडीआरएफ टीम बाकी तीन लापता लोगों की तलाश में संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी दौरान नदी के बीच में एक व्यक्ति का बॉडी दिखाई दी। रेस्क्यू टीम पहुंच बनाते हुए मो. इसरार पुत्र मो. सुकड़े, (35) निवासी भनेड़ा, थाना कीरतपुर, बिजनौर, उत्तरप्रदेश का शव बरामद कर मुख्य मार्ग पर लाई। इसके बाद शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। इससे पहले ही सर्चिंग के दौरान कार मिल गई थी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *