• November 21, 2024

मानसून में बढ़ जाता है करंट का खतरा, नमी वाली जगहों पर न जाएं : बीएसईएस

 मानसून में बढ़ जाता है करंट का खतरा, नमी वाली जगहों पर न जाएं : बीएसईएस

नई दिल्ली, 02 जुलाई  मानसून संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बारिश के दिनों में अपने 50 लाख उपभोक्ताओं को बेहतर व सुरक्षित बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए बीएसईएस ने तैयारी पूरी कर ली है। बीएसईएस ने लोगों से बारिश के दिनों में बिजली के पोल सब-स्टेशनों ट्रांसफॉर्मरों और स्ट्रीटलाइटों से दूर रहने की अपील की है।

बीएसईएस ने बताया कि मानसून एक्शन प्लान के तहत निचले इलाकों में लगे ट्रांसफॉर्मरों के फाउंडेशन को ऊंचा करके उन्हें सुरक्षित स्तर पर लाया गया है। स्विचगियर्स के ऊपर छत लगाई गई हैं, ताकि जलभराव के कारण स्विचगियर्स में नमी और सीपेज न आने पाए। जहां भी संभव हो पेड़ों की शाखाओं की छंटाई का काम किया गया है, ताकि बिजली की तारें उनमें न उलझें। मानसून में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफॉर्मरों के इर्द गिर्द जालियां लगाई गई हैं।

मानसून में जगह-जगह पानी जमा होने से बिजली संबंधी दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इसके लिए बीएसईएस ने अपने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि बारिश के दिनों में वे बिजली के पोल सब-स्टेशनों ट्रांसफॉर्मरों और स्ट्रीटलाइटों से दूर रहें। साथ ही अपने बच्चों को भी बताएं कि इन उपकरणों के इर्द गिर्द न खेलें चाहे उपकरणों के चारों ओर जालियां ही क्यों न लगी हों।

बिजली के झटकों व करंट से संबंधित आपातकालीन शिकायतों के लिए बीवाईपीएल उपभोक्ता 19122 या 011 41999808 पर फोन कर सकते हैं और बीआरपीएल उपभोक्ता 19123 या 011 49516707 पर फोन कर सकते हैं। बीएसईएस ने आरडब्ल्यूए और आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि उन्हें कहीं करंट की आशंका महसूस हो तो तुरंत उपरोक्त और निम्न नंबरों पर फोन व मैसेज करें ।

बीएसईएस कॉन्टैक्ट डिटेल्स-

कॉल सेंटर:

बीवाइपीएल— 19122

बीआरपीएलए— 19123

मोबाइल एप :

बीआरपीएल पावर एप

बीवाईपीएल कनेक्ट

वॉट्सएप :

बीआरपीएल— Hi लिखकर उसे 8800919123 भेज दें

बीवाईपीएल— Hi लिखकर उसे 8745999808 भेज दें

आपातकालीन (आग व झटका) :

बीआरपीएल – 011 49516707

बीवाईपीएल – 011 41999808

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *