• October 22, 2025

हर्षोल्लास से मनाई गई महर्षि दधीचि जयन्ती

 हर्षोल्लास से मनाई गई महर्षि दधीचि जयन्ती

महर्षि दधीचि भवन मानिकतल्ला में महर्षि दधीचि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में त्यागमूर्ति महर्षि दधीचि की पावन जयन्ती आनन्द और उल्लास के साथ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का श्रीगणेश महर्षि दधीचि तथा मातेश्वरी दधिमथी के पूजन अर्चन से हुआ। समारोह की अध्यक्षता की समाजसेवी आशाराम काकड़ा ने। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप सूंटवाल तथा मंत्री नारायण आसोपा ने सभी का स्वागत करते हुए महर्षि जयन्ती की बधाई दी। प्रधानवक्ता विजय ओझा ने त्यागमूर्ति दधीचि के आदर्शों और सनातन परम्परा का उल्लेख करते हुए आज के परिप्रेक्ष्य में रक्तदान, अंगदान, देहदान, चक्षुदान कर उनकी शिक्षाओं का अनुसरण कर अपनी श्रद्धा निवेदन करने का आग्रह किया। उन्होंने सर्वे भवन्तु: सुखिन: की कामना की। मुख्य अतिथि श्री सत्येन्द्र मिश्रा ने दधीचि के दान को ऐतिहासिक बताया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं साहित्यकार बंशीधर शर्मा को महर्षि दधीचि सेवा ट्रस्ट की ओर से “समाज गौरव” सम्मान से अलंकृत किया गया। शॉल, श्रीफल, पगड़ी तथा पुष्पमाला प्रदान कर उपस्थित गणमान्यों ने उनका स्वागत कर प्रशस्ति-पत्र समर्पित किया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष महावीर बजाज ने शर्मा को राजस्थानी साहित्य की विशेष धरोहर बताया।

इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को रजत मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। ‘सिट एण्ड ड्रा’ में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मेंहदी रचना प्रतियोगिता तथा आरती थाली सज्जा प्रतियोगिताओं में भाग लेनेवाली महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। दधीचि तथा मातेश्वरी की पूजा अर्चना में श्री महावीर प्रसाद – कौशल्या देवी भाभड़ा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के सफल बनाने में सर्वश्री विजय कुमार रतावा, देवकीनन्दन शर्मा, पवन कुमार दायमा, बालकिशन ओझा व अन्य कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *