• November 21, 2024

साइबर क्राइम के 15 मुकदमों में 32 आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख बरामद

 साइबर क्राइम के 15 मुकदमों में 32 आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख बरामद

फरीदाबाद, 30 जून । फरीदाबाद पुलिस साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को सुलझाने में अब त्वरित कार्रवाई करने लगी है। इसी कड़ी में साइबर पुलिस ने साइबर अपराध के 15 मुकदमों में 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 लाख 46 हजार की नगदी बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को ब्यौरा जारी करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आशीष, बजरंग उर्फ बिज्जू, नितिन, नितीन कुमार, राजेन्द्र, मेहेन्द्रा सोनी, परमजीत, कुलवंत सिंह, बिट्टू, लोकेश कुमार, उमेश कुमार,चुक्वुएमेका इमैनुएल, स्वदेश, नीरज कुमार, अमरीश चौधरी,कमले जसवाल, माहिर, परमजीत चौधरी, अमरनाथ राय, सौरव, अकिंत कुमार उर्फ अक्कु, राहुल, कुलदीप कुमार, सूजल, कपिल देव, गुलाब सिंह, छत्रसिंह, कुलदीप कुमार, नितिन सैनी और पूजा का नाम शामिल है। जिन्हें हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, यूपी, इत्यादि स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।

इन मामलों में 4 मामले साइबर एनआईटी, 3 मामले साइबर बल्लबगढ़ तथा 2 साइबर सेंट्रल ने सुलझाए है वहीं 676 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 1,13,53,960 रुपए रिफंड कराए वहीं 22,95,563/-रु बैंक खातों में सीज कराए। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कि अब साइबर क्राइम के अपराधियों ने फ्रॉड करने के लिए नए-नए हथकंडे आजमाने लगे है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *